दक्षिण गोवा के प्रताप नगर में युवती की हत्या के मामले में फोंडा पुलिस ने बेंगलुरु से प्रेमी को गिरफ्तार किया हैण् फोंडा पुलिस ने यह गिरफ्तारी 24 घंटे के भीतर की हैण् बताया जाता है कि दोनों के बीच विवाद हुआ थाण् जिसके बाद प्रेमी ने महिला की गला रेतकर हत्या कर दीण् इसके बाद शव को प्रताप नगर के जंगल में फेंक दियाए फिर खुद बेंगलुरु भाग गयाण् इस हत्याकांड के बाद से पुलिस मामले की जांच कर रही थीण् वहीं इसी बीच पुलिस ने सोमवार को हत्या का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया
गिरफ्तार आरोपी की पहचान 22 वर्षीय संजय केविन के रूप में हुई है. आरोपी उत्तरी बेंगलुरु का रहने वाला है.जबकि मृतक महिला का नाम रोशनी मोसेस था और वह भी उत्तरी बेंगलुरु की रहने वाली थी. पुलिस ने बताया कि संजय और रोशनी एक दूसरे से प्यार करते थे और शादी करना चाहते थे. वे शादी करने के लिए बेंगलुरु से गोवा आए थे. लेकिन किसी अज्ञात कारण से दोनों के बीच विवाद हो गया और दो दिन पहले संजय ने रोशनी की हत्या कर दी और शव को जंगल में फेंक दिया.
युवती की हत्या मामले में जब पुलिस ने शव बरामद किया तो उसे शक हुआ. जिसके बाद पुलिस ने जब प्रेमी की तलाश की तो वह हत्या कर बेंगलुरु भाग चुका था. इसके बाद पुलिस ने जाल बिछाया और प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया. दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि सोमवार को जैसे ही घटना सामने आई, वैसे ही मैंने मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया. घटना के तार प्रेम और अनैतिक संबंधों से जुड़े हुए थे. दक्षिण गोवा के पुलिस अधीक्षक टीकम सिंह वर्मा ने बताया कि यह हत्या प्रेम प्रसंग, उसके बाद शादी का प्रस्ताव और उससे उत्पन्न विवाद का परिणाम थी.