जिला स्तर, तहसील एवं नगरीय निकायों हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त
कोरिया, 14 जुलाई 2023
छत्तीसगढ़ शासन राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग के निर्देश के अनुक्रम में आगामी मानसून 2023 में प्राकृतिक आपदा से बचाव एवं राहत व्यवस्था के कलेक्टर विनय कुमार लंगेह ने अधिकारियों को विभिन्न जिम्मेदारियां सौपी है। साथ ही जिला स्तरीय, तहसील एवं नगरीय निकायों में बाढ़ नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है। जिला स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष जिला कार्यालय कक्ष क्रमांक 31 में स्थापित किया गया है। जिसका दूरभाष नम्बर 07836-232330 है। नियंत्रण कक्ष 24 घंण्टे कार्य करेगा।
इसके अतिरिक्त आपात स्थिति नोडल अधिकारी डिप्टी कलेक्टर विनय कुमार कश्यप मोबाईल नम्बर +91-8602570548 एवं जिला सेनानी एवं प्रभारी फायर बिग्रेड अधिकारी के दूरभाष क्रमांक +91-9424105191, 07836-232540, पुलिस नियंत्रण कक्ष 07836-232718, 100 अथवा 112, जिला चिकित्सालय 07836-232324 पर त्वरित सूचना प्रेषित किया जावे।
इसी तरह तहसील स्तर एवं नगरीय निकायों पर बाढ़ नियंत्रण अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। बैकुण्ठपुर तहसील के लिए तहसीलदार मनोज पैकरा मोबाइल नम्बर +91-9165822782, सोनहत तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदार नीलिमा लकड़़ा मोबाइल नम्बर +91-7974563241, पटना तहसील के लिए डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी तहसीलदार चांदनी कंवर मोबाईल नम्बर +91-9205543274, पोड़ी बचरा तहसील के लिए प्रभारी तहसीलदार बी.पटेल मोबाइल नम्बर +91-7000295838, नगर पालिका परिषद शिवपुर-चरचा के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी नेत राम रत्नेश मोबाइल नम्बर +91-9479056510 एवं नगर पालिका परिषद बैकुण्ठपुर के लिए मुख्य नगर पालिका अधिकारी मनीष मोबाइल नम्बर +91-8319348321 को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।