तीन वर्षीय बेटे से मिलने आए डॉक्टर को घसीटकर पीटा

चरखी दादरी में तीन वर्षीय बेटे से मिलने आए दिल्ली निवासी एक चिकित्सक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। घायल ने इसका आरोप अपने ससुराल पक्ष के लोगों पर लगाया है। उसका कहना है कि मारपीट के अलावा उसे घसीटा गया और गाली-गलौज भी की गई। दादरी सिटी नाना पुलिस ने इस संबंध में चार के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

सिटी थाना पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
पुलिस को दी शिकायत में दिल्ली के द्वारका निवासी एक चिकित्सक ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट ने शनिवार सुबह 9 से रविवार सुबह 9 बजे तक बेटे की कस्टडी उसे सौंपने का आदेश दिया हुआ है। गत 20 मई को वो अपने बेटे से मिलने दादरी की एमसी कॉलोनी आया था। चिकित्सक का आरोप है कि उस दौरान उसे घसीटकर पीटा गया और गाली-गलौज भी की गई।

पुलिस शिकायत में चिकित्सक ने बताया कि वर्ष 2022 में सुप्रीम कोर्ट की ओर से दिए गए फैसले अनुसार ही वो अपने बेटे से मिलने आया था, लेकिन दूसरे पक्ष को यह रास नहीं आया। 20 मई को हुए मारपीट प्रकरण की शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने 24 मई की शाम इस संबंध में केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Leave a comment