दंतेवाडा में माओवादियों के पोलित ब्यूरो केंद्रीय कमेटी के सदस्य आनन्द उर्फ कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत हो गई। भाकपा माओवादी केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेसनोट जारी कर जानकारी दी। माओवादी लीडर की मौत को लेकर केंद्रीय कमेटी ने दुख व्यक्त किया। 31 मई 2023 को दोपहर 12 बजकर 20 मिनट में हार्ट अटैक से मौत होने की जानकारी दी।नक्सलियों ने प्रेसनोट के साथ पोलित ब्यूरो कट्टम सुदर्शन के मौत के बाद कि तस्वीरें भी जारी किया। 5 जून से 3 अगस्त तक पूरे देश में आनंद स्मरण सभाओं का आयोजन करने की अपील की गई है। 1974 से क्रांतिकारी संघर्ष में शामिल होने के बाद से माओवादी संगठन में कट्टम सुदर्शन के सक्रियता की दी पूरी जानकारी दी गई।
दंतेवाडा : माओवादी लीडर कट्टम सुदर्शन की हार्ट अटैक से मौत, आनन्द पर घोषित था डेढ़ करोड़ का इनाम