मैकेनिक ने आरी ब्लेड से पत्नी पर हमला कर किया कत्ल, कहा- अपने ही बेटे के साथ अवैध संबंध थे, फैली सनसनी

पटना: बिहार के पटना से हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. जहां 65 वर्षीय कैलाश दास ने अपनी 55 वर्षीय पत्नी राधा देवी की हत्या कर दी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची शव को कब्जे में लिया पोस्टमार्टम के लिए भेज मामले की जांच शुरू की. बताया जा रहा है कि अवैध संबंध के चलते इस घटना को अंजाम दिया गया. यह घटना बुद्धा कॉलोनी थाना क्षेत्र में मंगलवार शाम को हुई. आरोपी कैलाश पेशे से मोटर मैकेनिक हैं. उसने आरी ब्लेड से पत्नी राधा पर हमला कर उसे मौत के घाट उतारा. बताया जा रहा है कि राधा देवी जब मंदिर से पूजा करके घर लौटीं, तभी दोनों के बीच किसी बात को लेकर बहस शुरू हो गई.

Leave a comment