राजनांदगांव । कलेक्टर डॉ. सर्वेश्वर नरेन्द्र भुरे ने दैवीय विपत्तियों के संबंध में राहत मद अंतर्गत आपदा प्रभावितों एवं उनके परिजनों को सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
इसके तहत छुरिया तहसील अंतर्गत आग से 2 जनहानि होने पर 8 लाख रूपए, तालाब के पानी में डूबने से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए एवं सर्पदश से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए, राजनांदगांव तहसील अंतर्गत अतिवृष्टि से मकान आंशिक क्षति होने पर 4 हजार रूपए, कपड़ा व बर्तन आंशिक क्षति होने पर 2500 रूपए तथा डोंगरगढ़ तहसील अंतर्गत तालाब के पानी में डूबने से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए, सर्पदश से जनहानि होने पर 4 लाख रूपए की सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है।
इसे भी पढ़े : राजनांदगांव : मुख्यमंत्री निर्माण श्रमिक आवास सहायता योजना के तहत पंजीकृत निर्माण श्रमिकों को दिया जा रहा 1 लाख रूपए अनुदान