आवेदन व अस्थाई भूखंड शुल्क जमा करने 10 अक्टूबर अंतिम तिथि
राजनांदगांव । प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी दीपवाली में पटाखा दुकान लगाया जाना है। जिसके लिए नगर निगम व्दारा लाईसेंसी पटाखा व्यवसायियों से अस्थाई भूखंड शुल्क जमा करने 10 अक्टूबर तक तिथि निर्धारित किया गया है। शुल्क जमा उपरांत लाटरी के माध्यम से अस्थाई भूखंड आबंटन की कार्रवाई की जाएगी।
उक्ताशय की जानकारी देते नगर निगम आयुक्त अतुल विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष पटाखा दुकान सर्वेश्वरदास उच्चतर माध्यमिक शाला के मैदान में लगाए जाने प्रकिया की जा रही है। प्रकिया के तहत नगर निगम व्दारा पटाखा दुकान के लिए लाईसेंसी पटाखा व्यवसायियों से 10 अक्टूबर दोपहर 1 बजे तक वर्तमान नवीनीकृत लाईसेंस वर्ष 2025-26 की स्व -प्रमाणित प्रतिलिपि एवं छत्तीसगढ़ वस्तु व सेवाकर अधिनियम 2017 की धारा 24 2 अंतर्गत साधारण टैक्स पेयर के तहत जीएसटी पंजीयन की प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन के लिए आवेदन शुल्क एवं अस्थायी भूखंड आबंटन शुल्क राशि 4620 रूपए देकर आवेदन प्राप्त कर जाम किए जाएंगे।
4620 रूपए शुल्क तय
आयुक्त विश्वकर्मा ने बताया कि इस वर्ष प्रकिया के तहत नगर निगम व्दारा पटाखा दुकान के लिए लाईसेंसी पटाखा व्यवसायियों से 10 अक्टूबर को दोपहर 1 बजे तक वर्तमान लाईसेंस वर्ष 2025 – 26 के प्रति के साथ आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदनों के परीक्षण उपरांत दुकाने का अस्थाई भूखंड आबंटन नंबरिंग दोनहर 4 बजे नगर निगम के सभागृह में किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पटाखा व्यसायियों को 4620 रूपए का रसीद लेकर लाटरी में उपस्थित होना अनिवार्य होगा ।