डोंगरगढ़ , शासकीय कुंज बिहारी चौबे महाविद्यालय लाल बहादुर नगर के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई का ग्राम ठाकुरटोला में सात दिवसीय शिविर जारी है। तीसरे दिन स्वयं सेवकों ने चौक-चौराहों पर सफाई अभियान चलाकर ग्रामवासियों को स्वच्छता का संदेश दिया। बौद्धिक परिचर्चा में मुख्य अतिथि कार्यक्रम समन्वयक राष्ट्रीय सेवा योजना जनेंद्र कुमार दीवान थे। विशिष्ट अतिथि सहायक प्राध्यापक डॉ. रजनीश कुमार उमरे, योगेश पाण्डेय तथा प्राचार्य डॉ. आरके ठाकुर थे।
प्राचार्य डॉ. ने स्वयं सेवकों को समाज में नशा व स्वच्छता के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया। अधिवक्ता पाण्डेय ने कहा कि संविधान ने हमारे लिए अधिकार दिए हैं। उसे हमें जानकारी होनी चाहिए। मौलिक अधिकारों के बारे में जानकारी दी। कहा कि नशा युवाओं के लिए हानिकारक व घातक है। डॉ. उमरे ने कहा कि स्वयं सेवक कर्तव्य व अनुशासन से गांव के छोटे बच्चों व लोगों को जागरूक करते हैं। कार्यक्रम समन्वयक दीवान ने भी संबोधित किया।