राजनांदगांव : मोबाइल टावर लगाने के नाम पर रेलवे कर्मी ने ठग लिए ढाई लाख

राजनांदगांव| घर की बाड़ी में मोबाइल टावर लगवाने का झांसा देकर रेलवे के कर्मचारी ने ढाबा संचालक से ढाई लाख रुपए की ठगी कर ली। ढाबा संचालक ने मामले की शिकायत सोमनी थाने में दर्ज कराई है। जिसके बाद आरोपी के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है।पुलिस ने बताया कि कोपेडीह निवासी बंशीलाल साहू अंजोरा में किराए पर ढाबे का संचालन करता है। जिसके पास रेलवे कर्मचारी शब्बीर खान खाना खाने आया करता था। इसी दौरान दोनों के बीच परिचय हुआ। शब्बीर खान ने बंशीलाल को उसके घर के पीछे खाली जमीन में मोबाइल का टावर लगवाने और 30 हजार रुपए प्रतिमाह किराया दिलाने का झांसा दिया। इसके लिए 2 लाख 50 हजार रुपए जमा करने की बात कही। बंशीलाल ने उधार लेकर उसे 2.50 लाख रुपए दिए। लेकिन लंबे समय बाद भी टावर लगाने का काम शुरू नहीं हुआ। इससे परेशान होकर जब बंशीलाल ने रकम वापस मांगी तो शब्बीर ने इनकार कर दिया। जिसके बाद पीड़ित ने शिकायत पुलिस से की।

Leave a comment