राजनांदगांव , अखिल भारतीय राजपूत महासभा ने अपने अध्यक्ष स्व. अजय सिंह परिहार और समाज की सक्रिय सदस्य वंदना भदौरिया के आकस्मिक निधन पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की। बैठक शनिवार को महाराणा प्रताप भवन, चंद्रा कॉलोनी जीई रोड में संपन्न हुई।
बैठक में महासभा के सदस्यों ने स्व. अजय सिंह परिहार के अच्छे कामों को याद किया। इस दौरान अखिल भारतीय राजपूत महासभा के महासचिव जयनारायण सिंह ने कहा वे क्षत्रिय राजपूत समाज के उत्थान के लिए पूरे छत्तीसगढ़ में स्वजातीय बंधुओं के कार्यों को अपना समझकर साथ देते थे।