राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम का आयोजन

० मतदाता जागरूकता अभियान के अंर्तगत रंगोली प्रतियोगिता
राजनांदगांव। नेहरू युवा केन्द्र, राजांदगांव (युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार) द्वारा 25 जनवरी 2020 को 10वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर ’युवा मतदाता जागरूकता अभियान’ कार्यक्रम का आयोजन सोमनी महाविद्यालय, सोमनी जिला-राजनांदगांव में किया गया। उक्त कार्यक्रम का आयोजन युवाओं में मतदान के प्रति रूझान आकर्षित करने के उद्देश्य से किया गया। कार्यक्रम, नेहरू युवा केन्द्र के जिला युवा समन्वयक देवेश कुमार के मार्गदर्शन में किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्रीमती सुरेशा चौबे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, विशिष्ट अतिथि डॉ. बीएन मेश्राम प्राचार्य-दिग्विजय महाविद्याल, डॉ. शैलेन्द्र सिंह नोडल अधिकारी स्वीप, दिग्विजय महाविद्यालय, डॉ. चंद्रिका नाथवानी, श्रीमती ललिता साहू प्राचार्य-सोमनी महाविद्यालय, विजय मानिकपुरी, हरिश चंद्राकर उपस्थित हुए।
कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के तैलचित्र पर दीप प्रज्जवलित कर किया गया। श्रीमती चौबे ने अपने उद्बोधन में युवाओं को मतदान के प्रति युवाओं की भागीदारी पर जोर दिया। इसके अलावा अन्य अतिथियों द्वारा युवाओं में अपने क्षेत्र के मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए प्रेरित करने का आव्हान किया गया। कार्यक्रम में ’युवा वोट’ का मानव श्रृंखला बनाया गया, जिसमें 150 से 200 प्रतिभागियों ने अपना सहयोग प्रदान किया।
कार्यक्रम के उपरांत नारा लेखन, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन भी रखा गया जिसमें विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किया गया। रंगोली में प्रथम स्थान सोमनी महाविद्यालय की नमिता यदु, द्वितीय वादिनी साहू एवं तृतीय पुष्पा उके रही। इसी प्रकार नारा लेखन प्रतियोगिता में सोमनी महाविद्यालय की करूणा साहू प्रथम, अनिल वर्मा द्वितीय एवं शैलेन्द्र देवांगन ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रतिभागियों को पुरस्कार से सम्मानित किया।
उक्त कार्यक्रम में राहुल जेमा, राहुल वर्मा, नेहरू युवा केंद्र के बंशीलाल यादव, गोविंद साहू का सराहनीय योगदान रहा। कार्यक्रम के अंत में राहुल जेमा द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों का तहेदिल से आभार व्यक्त किया गया।

Leave a comment