० स्प्रे के छिड़काव से लेकर साफ सफाई का भी विशेष ध्यान
राजनांदगांव। आज पूरा विश्व चीन की लापरवाही का खामियाजा भुगत रहा है और कोरोना जैसी महामारी से जूझ रहा है, लेकिन जहां एक ओर भारत सरकार की तैयारियों व सूझ-बुझ के चलते पूरे दुनिया के मुकाबले में भारत में कोरोना से संक्रमित लोगों व कोरोना से मरने वाले लोगों आंकड़ा बहुत कम है, तो वहीं छत्तीसगढ़ सरकार की कोरोना को लेकर गंभीरता व सजगता के चलते पूरे भारत में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या केवल 10 है, जो वर्तमान में ठीक होकर केवल दो रह गई है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ राज्य का सरकारी महकमा छत्तीसगढ़ को कोरोना मुक्त करने के लिए हर संभव प्रयास किया जा रहा है। कुछ इसी तरह का प्रयास राजनांदगांव की लखोली बैगापारा वार्ड क्रमंाक 33 की पार्षद दुलारी साहू के नेतृत्व में कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं। फिर चाहे वह सेनेटाइजर स्प्रे का छिड़काव हो या सड़कों, गलियों, कूड़ादानों की साफ सफाई हो या फिर लाकडॉउन का पालन सभी तरीकों से वार्ड की जनता को कोरोना मुक्त रखने की कोशिश की जा रही है। यही कारण है कि जहां एक ओर अब तक पूरे देश में कोरोना का कोहराम मचा हुआ है। वहीं दूसरी ओर लखोली में एक भी कोरोना पॉजिटिव मरीज नहीं पाये गए हैं। हालांकि कुछ दिनों पूर्व एक दो संदिग्ध नागरिकों की पहचान हुई थी, लेकिन उनकी भी रिपोर्ट निगेटिव आई।पार्षद ने बताया कि लगातार वार्ड में स्प्रे का छिड़काव व साफ सफाई कराया जा रहा है। इसी प्रकार कुंआ चौक, बैगापारा, ढूंढवाधरसा, ब्रह्मादेव चौक में नियमित रूप से स्प्रे का छिड़काव व साफ सफाई की जा रही हैं।