० चिरचारी डिपो पहुंचकर मजदूरों को हाल चाल जाना
छुरिया। खुज्जी विधान सभा क्षेत्र की विधायक श्रीमती छन्नी साहू ने चिरचारी वन डिपो में लॉक डाउन की वजह से ठहरे लगभग 650 मजदूरों को फल वितरण किया। फल वितरण में सोशल डिस्टेंटिग का पालन करते हुये पुलिस प्रशासन, वन अधिकारी, राजस्व अधिकारी, कर्मचारियों के सहयोग से किया गया। यह बताना लाजमी होगा कि विधायक श्रीमती छन्नी साहू का आज जन्मदिन था, लेकिन उन्होंने ज्न्मदिन के अवसर पर कोई कार्यक्रम आयोजित नहीं किया, लेकिन चिरचारी डिपो पहुंचकर वहां ठहरे मजदूरों को संतरा, तरबुज, केला का वितरण कर मजदूरों का हाल चाल जाना। उन्होंने मजदूरों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि हम सबको शासन-प्रशासन के नियमों का पालन करते रहना है और सब का फर्ज है कि मजदूरों व गरीब परिवार, पड़ोसी का हर संभव मदद कर भुपेश बघेल द्वारा गरीब पीड़ित लोगों को मदद करने का जो अभियान चलाया है, उसे सफल करते हुये कोरोना वायरस की लड़ाई में अपना योगदान देना है। साथ ही खुज्जी विधायक के जन्मदिन के अवसर पर नगर पंचायत छुरिया वार्ड क्रमांक 5 के पार्षद राधे ठाकुर द्वारा मॉक्स वितरण भी किया गया।इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष विधायक प्रतिनिधि सिद्दीक मेमन, ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चुम्मन साहू, सेवादल ब्लॉक अध्यक्ष जसीम कुरैशी, नगर अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी सिन्हा, जिला प्रवक्ता राहुल तिवारी, महामंत्री रितेश जैन, जनपद सदस्य विपिन यादव, कांग्रेस नेता चंदू साहू, पार्षदगण राधेश्याम ठाकुर, मनोज यादव, लक्ष्मी यादव सहित मनोज सिन्हा सरपंच धर्मेन्द्र साहू, ललित साहू, शिखर अग्रवाल, विनोद यादव, मुज्जमिल खान, सोनू कसेर, एकनाथ सिन्हा, विजय साहू आदि उपस्थित रहे। ज्ञात हो कि विधायक श्रीमती छन्नी साहू विधायक प्रतिनिधि सिद्दीक मेमन विपिन यादव, चंदू साहू ग्राम तेंदूटोला पहुंचकर मरिंटीन किये गये ग्रामीणों से मिलकर उनका हाल चाल पूछा व ग्राम पंचायत के सचिव सरपंच से रहने खाने के इंतजाम की चर्चा कर नागरिकों को हर संभव मदद करने की अपील की। विधायक श्रीमती साहू ने पहले घोषणा की थी कि इस विपत्ति के समय वे जन्मदिन नहीं मनायेंगे जिस वजह से उन्होने कार्यकर्ताओं को केक काटने से मनाकर मजदुरों की सेवा करते हुये फल वितरण का सराहनीय कार्य किया।