राजनांदगांव । कांग्रेस ने जारी की पार्षद प्रत्याशियों की सूची ?

0 नए चेहरों को मिला मौका
0 कुछ वार्डों में फंसा है पेंच
बसंत शर्मा, संवाददाता
राजनांदगांव . नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस में टिकट वितरण को लेकर चल रही माथापच्ची आज शांत हो गई. आए दिन नए-नए पेंच फंसने से कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम की घोषणा करने में पार्टी का पसीना छूट गया था. रायपुर में लंबी चली बैठक के बाद लगभग सभी नामों पर चर्चा के उपरांत आम सहमति बन गई है. नए चेहरों को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. वहीं कुछ वार्डो में पेंच फंसा नजर आ रहा है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लगातार टिकट वितरण को लेकर बैठकों का दौर चल रहा था. इसी बीच कई वार्ड ऐसे थे जहां दावेदारों की संख्या अधिक थी. तो वहीं कुछ वार्ड ऐसे थे जहां प्रत्याशियों के नाम आने पर अंदरूनी विवाद देखने को मिल रहा था. इन सब के बीच चयन समिति में रहे सदस्य भी अपने और परिवार के लिए टिकट मांगते नजर आ रहे थे. इसी को देखने हुए कांग्रेस के टिकट वितरण में लेटलतीफी हुई है. भाजपा की लिस्ट आने के बाद कांग्रेस ने कुछ वार्डों में अपना समीकरण भी बदला है.
पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार वार्ड नं. 1 जागेश्वर साहू, वार्ड नं. 2 राजेश सेवता, वार्ड नं. 3 सुरेंद्र गजभिये, वार्ड नं. 4 प्रतिभा रामटेके, वार्ड नं. 5 हेमा देशमुख, वार्ड नं.7 मधुकर बंजारे, वार्ड नं. 8 उत्रा सिन्हा, वार्ड नं. 9 रामाधार देंवागन, वार्ड नं. 11 नजमा बेगम, वार्ड नं. 12 सिद्धार्थ डोंगरे, वार्ड नं. 13 समद खान, वार्ड नं. 14 सतीष मसीह, वार्ड नं.15 विनय झा, वार्ड नं. 16 चंद्रकाल देवांगन, वार्ड नं. 17 रीना पटेल, वार्ड नं. 18 संतोष पिल्ले, वार्ड नं. 19 नवीन जायसवाल, वार्ड नं. 20 सकीला बेगम, वार्ड नं.21 आरती कसार, वार्ड नं. 22 गामेद्र नेताम , वार्ड नं. 23 सुनीता अशोक फड़नवीस, वार्ड नं. 24 अम्रिता महेश यादव, वार्ड नं. 25 कुलबीर छाबड़ा, वार्ड नं.26 जीतेंद्र शर्मा, वार्ड नं. 27 विजय शर्मा, वार्ड नं. 28 प्रज्ञा गुप्ता, वार्ड नं. 29 मोहनी सिन्हा, वार्ड नं. 30 अमिन हुड्डा, वार्ड नं. 32 मनीष साहू, वार्ड नं. 33 दुलारी साहू, वार्ड नं. 35 भागचंद साहू, वार्ड नं. 36 धानेश्वरी पोषण साहू, वार्ड नं. 37 ज्योति शर्मा, वार्ड नं. 38 मिथलेश दिनेश शर्मा, वार्ड नं. 39 शरद पटेल, वार्ड नं. 40 प्रतिमा बंजोर, वार्ड नं. 41 अशोक पंजवानी, वार्ड नं. 42 ऋषि शास्त्री, वार्ड नं. 44 विक्रमा नेताम, वार्ड नं. 45 रोशनी सिन्हा, वार्ड नं. 46 राजा यादव, वार्ड नं. 47 सरिता प्रजापति, वार्ड नं. 48 राजकुमार साहू, वार्ड नं. 49 उत्तम साहू, वार्ड नं. 50 मुकेश साहू, वार्ड नं. 51 तेजराम पटेल को प्रत्याशी बनाया गया। लेकिन इसकी अधिकृत घोषणा अभी नही की गई है। जल्द ही सूची प्रकाशित की जाएगी।

Leave a comment