0 औपचारिकता निभाने बुलाए जा रहे बुथ अध्यक्ष
0 संगठन की भूमिका में उठ रहे सवाल
*बसंत शर्मा, संवाददाता*
*राजनांदगांव* । भारतीय जनता पार्टी राजनांदगांव द्वारा जिस तरह से 20 मंडल अध्यक्षों का चयन किया जा रहा है । उससे साफ जाहिर हो रहा है कि पूरी सोची समझी साजिश के तहत यह कार्य किया जा रहा है और उसी के तहत जिला अध्यक्ष का भी चयन किया जाएगा।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आज भाजपा उत्तर मंडल अध्यक्ष का चयन किया जाना है । जिसमें संगठन ने पहले से ही नाम पर रखा है, जो नाम सामने आया है वह नाम वर्तमान पार्षद अतुल रायजादा का है। यह नाम पूरी तरह से संगठन स्तर पर फाइनल कर लिया गया है। लेकिन बूथ अध्यक्षों के सामने दिखावा करने के लिए उन्हें अध्यक्ष चुनने की प्रक्रिया को पूर्ण करने बुलाया जा रहा है। इससे तो साफ लगता है कि भाजपा संगठन सिर्फ कुछ चुनिंदा चेहरों से चल रहा है जमीनी कार्यकर्ताओं की कोई पूछ परख नहीं हो रही है। वही 15 साल से जो चौकड़ी ठंडे बस्ते में चली गई थी, फिर बासी कढ़ी की तरह उबाल मार रही है। लेकिन होना वही है, जो भाजपा हाईकमान ने चाह रखा है।
*अतुल फाइनल तो क्यों नहीं भाई जा रही प्रक्रिया*
जब भाजपा हाईकमान और संगठन मिलकर सभी 20 मंडलों के अध्यक्षों का नाम तय कर रखा है, तो फिर इस प्रकार की प्रक्रिया से वह क्या दिखाना चाह रही है। आज भी वही होगा जो पहले से सोचा समझा गया है और उत्तर मंडल से अतुल रायजादा के नाम की घोषणा कर दी जाएगी।