ई-रिक्शा को कार ने मारी टक्कर चालक की मौत, दो सवारी घायल

रजबपुर (अमरोहा)। अमरोहा से गजरौला लौटते समय रजबपुर में हाईवे पर अवैध कट से सड़क पार करते समय ई-रिक्शा को कार ने टक्कर मार दी। हादसे में रिक्शा चालक की मौत हो गई। जबकि दो सवारी गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। बाद में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है।गजरौला के मोहल्ला मायापुरी में छत्रपाल सिंह का परिवार रहता है। उनके परिवार में पत्नी के अलावा बच्चे हैं। 58 वर्षीय छत्रपाल ई-रिक्शा चलाकर परिवार का पालन पोषण करते थे। पुलिस के मुताबिक मंगलवार को छत्रपाल ई-रिक्शा में सवारी लेकर एआरटीओ ऑफिस आए थे। यहां ड्राइविंग लाइसेंस से संबंधित कार्य कराने के बाद करीब दो बजे घर वापस लौट रहे थे। रजबपुर थानाक्षेत्र में रसूलपुर गांव के सामने हाईवे पर बने अवैध कट से सड़क पार कर रहे थे। तभी दिल्ली की ओर से आ रही तेज रफ्तार कार के चालक ने ई-रिक्शा को टक्कर मार दी। हादसे में छत्रपाल और दोनों सवारी घायल हो गईं। कार चालक ने ही छत्रपाल को स्थानीय निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उन्हें मुरादाबाद के टीएमयू रेफर कर दिया गया, लेकिन गंभीर हालत में यहां से भी उन्हें मेरठ के लिए रेफर कर दिया गया। मेरठ जाते समय गढ़मुक्तेश्वर के पास उनकी मौत हो गई। सीओ सिटी विजय कुमार राणा ने बताया कि मामले में मृतक के बेटे राहुल की तहरीर पर कार नंबर के आधार पर अज्ञात चालक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Leave a comment