CG : मुफ्त साइकिल सेवा, ग्रामीणों के लिए पुलिस और ITBP की पहल

नारायणपुर। नारायणपुर पुलिस और आईटीबीपी ने दूरस्थ गांव कुतुल पदमकोट बेदमकोटी के ग्रामीणों के लिए कुतुल पुलिस सहायता केंद्र पर मुफ्त साइकिल सेवा शुरू की, ग्रामीण साइकिल जारी कर सकते हैं ताकि वे जिला मुख्यालय और आसपास के क्षेत्रों में आसानी से यात्रा कर सकें।

Leave a comment