सलेमपुर। किसी बात से नाराज एक बेटा ने अपने बाप पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। आस पास के लोगों ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार किया। पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर दी है।
कोतवाली थाना क्षेत्र के नदावर गांव निवासी दीनानाथ यादव (55) रविवार को घर पर काम कर रहे थे। इसी बीच किसी बात को लेकर उन्होंने अपने बेटे को फटकार लगाई। इससे नाराज बेटा अपने एक मित्र के साथ मिलकर चाकू से हमला कर दिया, जिससे वह लहूलुहान हो गए। कोतवाल गोपाल पांडेय ने बताया कि तहरीर मिली है, कार्रवाई की जाएगी। संवाद