रायपुर। रायपुर में अपराधियों के हौंसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। महज दो दिनों के भीतर दूसरी बड़ी चोरी की वारदात सामने आ रही हैं। ताजा मामला जीई रोड स्थित रिलायंस डिजिटल स्टोर का है जहां बीती रात चोरों ने सेंधमारी करते हुए लाखों के इलेक्ट्रॉनिक सामान पर हाथ साफ कर दिया।

मिली जानकारी के अनुसार चोरों ने स्टोर से आईफोन 15 प्रो और 16 अन्य मॉडल्स सहित कुल 17 आईफोन और कई एप्पल वॉच चुरा ली हैं। चोरी गए इन सामानों की कुल कीमत लगभग 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

पूरी वारदात स्टोर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है जिसमें चोरों की हरकतें साफ तौर पर देखी जा सकती हैं। घटना की सूचना मिलते ही सरस्वती नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।

By kgnews

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *