CG : सेंट्रल जेल बिलासपुर से फरार कैदी गिरफ्तार

बिलासपुर। न्यायधानी बिलासपुर के सेंट्रल जेल में सुरक्षा व्यवस्था की पोल खुल गईण् चोरी मामले में बंद कैदी राजा गोंड ने सुरक्षा इंतजाम को ठेंगा दिखाकर सेंट्रल जेल की 22 फीट ऊंची दीवार से फरार हो गयाण् इस घटना के बाद जेल प्रशासन में हड़कंप मच गयाण् हैरानी की बात है कि जेल की करंट से घिरी दीवार भी उसे रोक नहीं सकीण् हालांकि कुछ घंटों के बाद कैदी को सरकंडा से पकड़ा लिया गया और दोबारा जेल में बंद कर दियाण्

जानकारी के मुताबिकए गतौरा मस्तूरी से चोरी के मामले में पकड़ाया आरोपी राजा गोंड सेंट्रल जेल में बंद हैण् 8 जून की शाम गार्ड को बिना भनक लगने दिए कैदी जेल की 22 फीट दिवार को फांद कर फरार हो गयाण् घटना की सूचना उसके एक परिचित ने 112 नंबर पर कॉल कर दीए जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और आरोपी को सरकंडा क्षेत्र से पकड़ लिया गयाण्

कैदी को देर रात दोबारा सेंट्रल जेल में दाखिल कराया गया

Leave a comment