राजनांदगांव | जल है तो कल है को लेकर इन दिनों राजनांदगांव और डोंगरगांव के गांव गांव में जल और पर्यावरण संरक्षण के लिए जागरूकता पहुंचाने दस्तक दे रही है, हरियाली बाहिनी नीर और नारी जलयात्रा में पूरा गांव उमड़ रहा है, स्वयं तो जागरूक होने के अलावा ग्रामीणों को जागरूक कर रहे है राजनांदगांव ब्लॉक के देवादा, कोपेडीहऔर खूंटेरि में पद्मश्री फूलबासन यादव, हरियाली बाहिनी अभियान प्रमुख शिव कुमार देवांगन, सरपंच उमी साहू, लक्ष्मी दुर्गेश साहू, चुनेश्वर साहू, पीआरपी रेणु मनहरे, बिहान कैडर अनुराधा जायसवाल, लोकेश्वरी साहू, संगीता ठाकुर, खिलेश्वरी, हेमा साहू, दुलेशवरी, प्रतिभा चंदेल, प्रभाती साहू, बेला साहू सहित पंचगण, महिला समूह, ग्रामवासी उपस्थित रहे|

फूलबासन यादव ने कहा कि नारी शक्ति जब ठान लेती है, उसे करके दिखाती है, आज राजनांदगांव जिले का विशिष्ट स्थान इन्हीं नारी शक्ति के कारण बना है, अब नारी शक्ति जल और पर्यावरण के लिए लगतार कार्य कर रही है, पंचायत हर संभव मदद कर रहा है हमें अधिक संख्या में सोखता गड्ढा बनाने के अलावा, नाला बंधान करना होगा साथ ही पौधारोपण कर उसे बचाना होगा तभी नीर और नारी अभियान सफल होगा| शिव कुमार देवांगन ने बताया कि कम दरों पर केशर आम का पौधा उपलब्ध कराया जा रहा है केशर आम की खासियत है वे काफी टेस्टी और टिकाऊ होता है जिसके कारण बाजार में मांग है इसके रेट अन्य आम से ज्यादा होता है अभी कुछ फल दुकान में ही मिलता है इस समय 150 किलो में मिल रहा है यह आम बाजार में हमेशा मांग रहेगा क्योंकि बड़े बड़े सिटी में, विदेश में काफी मांग बनी रहता है, आम को आपने बाड़ी में , पानी और सुरक्षा है वहां लगाया जा सकता है जून के अंतिम सप्ताह से लोगो के मांग अनुसार पौधा उपलब्ध कराया जाएगा |