- जिले में कार्यरत एनजीओ व सीएसओ 5 अगस्त तक कर सकते है संपर्क
राजनांदगांव । जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आदि-कर्मयोगी अभियान को जमीनी स्तर पर प्रभावशाली बनाने के लिए 5 अगस्त 2025 तक कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कक्ष क्रमांक 65 राजनांदगांव में जिले में कार्यरत विश्वसनीय गैर-सरकारी संगठन (एनजीओ) एवं सिविल सोसाइटी संगठन (सीएसओ) संपर्क कर सकते है। जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिला एवं विकासखंड स्तर पर आदि कर्मयोगी अभियान के सफल संचालन के लिए विश्वसनीय गैर-सरकारी संगठनों (एनजीओ) एवं सिविल सोसाइटी संगठनों (सीएसओ) को सहभागिता हेतु आमंत्रित किया गया है। आदि कर्मयोगी अभियान अंतर्गत जिले में कार्यरत एनजीओ व सीएसओ की सूची जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार को प्रेषित की जाएगी।
जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जनजातीय क्षेत्रों में जवाबदेह प्रशासन एवं अंतिम छोर तक सेवाओं की प्रभावी आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए आदि कर्मयोगी अभियान का संचालन किया जा रहा है। आदि कर्मयोगी अभियान धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत बहु-विभागीय समन्वय और जन-सहभागिता पर आधारित है। जिसका उद्देश्य जनजातीय गांवों में शासकीय योजनाओं का समग्र लाभ पहुंचाना है।
जनजातीय अथवा ग्रामीण समुदायों के साथ कार्य करने का सिद्ध अनुभव, क्षमतावर्धन व समुदाय सशक्तिकरण अथवा स्थानीय शासन के क्षेत्र में अनुभव, जिला एवं विकासखंड स्तर पर सक्रिय उपस्थिति, अधिमानत: किसी सरकारी विभाग द्वारा सूचीबद्ध अथवा समर्थन प्राप्त जिले में कार्यरत एनजीओ एवं सीएसओ का चयन किया जाएगा।
यह भी पढ़े : राजनांदगांव : जिले में अब तक 3744.1 मिमी वर्षा दर्ज- जिले में आज 48.3 मिमी बारिश हुई