CG : एकलव्य आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश

मेरिट के आधार पर चयन एवं प्रतीक्षा सूची जारी


उत्तर बस्तर कांकेर , जिले में संचालित एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में कक्षा 7वीं, 8वीं और कक्षा 9वीं में रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश चयन परीक्षा का आयोजन किया गया था। उक्त प्रवेश चयन परीक्षा में प्राप्त अंकों की मेरिट सूची के आधार पर चयन सूची एवं प्रतीक्षा सूची तैयार की गई है, जिसका अवलोकन जिले के सभी एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों तथा कार्यालय सहायक आयुक्त आदिवासी विकास कांकेर में किया जा सकता है।


सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विभाग कांकेर ने कहा है कि एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालयों में रिक्त सीटों पर लेटरल एन्ट्री के माध्यम से प्रवेश हेतु चयनित विद्यार्थी संबंधित एकलव्य विद्यालय में 04 अगस्त तक समस्त आवश्यक दस्तावेजों के साथ उपस्थित हो सकते हैं। निर्धारित तिथि तक प्रवेश नहीं लिए जाने पर प्रतीक्षा सूची के विद्यार्थियों को प्रवेश का अवसर प्रदान किया जाएगा।

Leave a comment