CG : शराब बेचने वाली महिला को किया गिरफ्तार, परिजनों ने आबकारी विभाग की टीम पर किया हमला…

बालौदाबाजार, कच्ची महुआ शराब के साथ महिला को गिरफ्तार करने पर परिजनों ने आबकारी विभाग की टीम पर हमला कर दिया इस घटन में सहायक आबकारी अधिकारी समेत टीम के सदस्य बाल.बाल बचेण् पूरा मामला सोनाखान का है

जानकारी के मुताबिक कसडोल आबकारी विभाग की टीम 30 लीटर कच्ची शराब के साथ महिला को गिरफ्तार कियाण् आरोपी महिला को ले जाते वक्त परिजना ने टीम पर पत्थर से हमला कर दियाण् इस दौरान जमकर हंगामा भी किया गयाण् घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची है

Leave a comment