दंतेवाड़ा । जिले में लगातार हुई अतिवर्षा से प्रभावित इलाकों का जायजा लेने कलेक्टर कुणाल दुदावत ने विगत दिवस गीदम विकासखंड के कई ग्राम पंचायतों का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने प्रभावित ग्रामीणों से घर-घर जाकर मुलाकात की और उनकी समस्याओं को गहराई से समझा।
कलेक्टर ने विशेष रूप से ग्राम पंचायत समलूर के कबाड़ीपारा, सियानारा के महारापारा, नदी किनारे पारा तथा बिंजाम के पटेलपारा का दौरा किया। प्रभावित परिवारों से संवाद के दौरान उन्होंने कहा कि प्रशासन हर संभव सहयोग उनके साथ खड़ा है और किसी भी जरूरतमंद को असहाय महसूस नहीं होने दिया जाएगा। दौरे के दौरान कलेक्टर ने ग्रामीणों को जानकारी दी कि राहत राशि का अंतरण सीधे उनके बैंक खातों में किया जा चुका है। इसके अलावा फसल और मवेशियों को हुए नुकसान की जानकारी लेकर मुआवजा राशि शीघ्र उपलब्ध कराने का आश्वासन भी दिया। महिलाओं द्वारा दैनिक उपयोग की वस्तुओं की कमी की बात सामने लाए जाने पर कलेक्टर ने जनपद सीईओ गीदम को तुरंत आवश्यक सामग्री उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर दुदावत ने राहत शिविरों का भी निरीक्षण किया, जहां वे प्रभावित परिवारों से सीधे मिले और उनके रहने-सहने, भोजन एवं स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि जब तक हालात पूरी तरह सामान्य नहीं हो जाते, राहत शिविरों का संचालन जारी रहेगा। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार राहत सहायता राशि में वृद्धि की गई है। जिन परिवारों के घर क्षतिग्रस्त हुए हैं, उनके मरम्मत कार्य हेतु वन विभाग को बाँस और बल्ली की व्यवस्था करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, जिन मकानों का अब तक सर्वे नहीं हुआ है, उन्हें तत्काल सर्वे कर लाभ दिलाने की बात कही। इसके अलावा जिन परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ स्वीकृत हो चुका है, उन्हें जल्द निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए कहा गया। वहीं जिनके घर पूरी तरह ढह गए हैं और उनका नाम अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना में शामिल नहीं हुआ है, उनके नाम भी जोड़े जाने के निर्देश दिए गए।