CG : विधायक निधि से ग्राम बोरिद एवं बिनौरी में दो टीन शेड निर्माण की मिली प्रशासकीय स्वीकृति…

कलेक्टर ने जारी किया आदेश

गरियाबंद । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना (विधायक निधि) अंतर्गत वर्ष 2025-26 के लिए विकासखण्ड फिंगेश्वर में दो टीन शेड निर्माण कार्यों हेतु 17 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। कलेक्टर एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी बी एस उईके ने इस संबंध में आदेश जारी किए है।

यह स्वीकृति राजिम क्षेत्र के विधायक रोहित साहू की अनुशंसा पर दी गई है। प्राप्त तकनीकी स्वीकृति के आधार पर ग्राम पंचायत बोरिद में साहू पारा डोगेश्वर नाथ के पास में 15 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत बिनौरी में पंचायत भवन के पास में 2 लाख रुपए की लागत से टीन शेड निर्माण कार्य स्वीकृत किए गए हैं। इन कार्यों का क्रियान्वयन मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत फिंगेश्वर द्वारा किया जाएगा।

  कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि कार्य निर्धारित समयावधि में तकनीकी स्वीकृति एवं नियमों के अनुरूप पूर्ण किए जाएँ। धार्मिक स्थलों या भूमि पर निर्माण कार्य प्रतिबंधित रहेगा तथा निर्माण स्थल पर योजना से संबंधित सभी विवरणों के साथ स्थायी सूचना पट्टिका लगाना अनिवार्य होगा।
प्रशासन ने निर्देशित किया है कि कार्य की मासिक प्रगति रिपोर्ट नियमित रूप से जिला योजना कार्यालय को भेजी जाए तथा प्राप्त राशि का उपयोगिता प्रमाण पत्र, वित्तीय एवं भौतिक प्रगति की जानकारी भी निर्धारित प्रपत्र में प्रत्येक माह दी जाए। जारी आदेशानुसार किसी भी प्रकार के ठेकेदार या बिचौलिये के माध्यम से कार्य कराने की अनुमति नहीं होगी।

Leave a comment