CG : दो महिलाएं मिलकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई…

कवर्धा । जिले में मानवता को शर्मसार करने वाला एक और मामला सामने आया है। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें दो महिलाएं मिलकर एक महिला की बेरहमी से पिटाई करती दिखाई दे रही हैं। हैरानी की बात यह है कि आरोपी महिलाओं के परिजन न सिर्फ मौके पर मौजूद थे, बल्कि मारपीट जारी रखने की हिदायत भी देते नजर आ रहे थे। यह घटना जिले के कुंडा थाना क्षेत्र के महली गांव की बताई जा रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद भी पुलिस ने तुरंत और कठोर कार्रवाई नहीं की। आरोप है कि पीड़ित पक्ष की शिकायतों को शुरू में नजरअंदाज़ किया गया और पुलिस कार्रवाई को लेकर लगातार सवाल उठने लगे। मामले के तूल पकड़ने के बाद कुंडा थाना पुलिस ने अंततः दोनों पक्षों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है। हालांकि पीड़ित परिवार का आरोप है कि पुलिस शुरुआत से ही मारपीट करने वाली महिलाओं को बचाने की कोशिश कर रही है और निष्पक्ष जांच नहीं हो रही है।

Leave a comment