राजनांदगांव,ग्राम आतरगांव (पाण्डुका) में 21 दिसंबर को मंडई मेला का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर ग्रामीणों के मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी किया गया है, जिसमें गोपाल बलराम छत्तीसगढ़ी नाचा पार्टी, ग्राम निपानी (जिला बालोद) द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी जाएगी।
मंडई मेला समिति एवं ग्रामवासियों द्वारा मेले की तैयारियां जोर-शोर से की जा रही हैं। आयोजन को लेकर ग्रामीणों में उत्साह का माहौल है। कार्यक्रम को सफल बनाने में ग्राम के वरिष्ठजनों एवं युवाओं का विशेष योगदान रहा है। इस आयोजन को सफल बनाने में सुरेश कुमार साहू (ग्राम पटेल), केशव राम चंद्रवंशी (पंच), भालचंद साहू, मानखुशी साहू, टेकु साहू, डाकेश्वर साहू, हेमंत कुमार साहू (सचिव), ऋतुराज साहू (शिक्षक), टेनलाल साहू, लालाराम साहू, अदली राम साहू आदि तैयारी में जुटे हैं।