अंबिकापुर। अगर आप भी ऑनलाइन साइट के जरिए अपना मोबाइल बेचना चाह रहे हैं तो सावधान हो जाएं। नहीं तो कोई धोकेबाज खरीदने का झांसा देकर मोबाइल लेकर भाग भी सकता है। एक ऐसे ही शातिर आरोपी को अंबिकापुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस की टीम ने आरोपी को मणीपुर इम्फाल से पकड़ा है। दरअसल, सरगुजा पुलिस द्वारा “ऑपरेशन विश्वास” के तहत आपराधिक गतिविधियों मे संलिप्त लोगों पर लगातार कार्रवाई की जा रही हैं। इसी क्रम में प्रार्थी देव गुप्ता थाना कोतवाली आकर रिपोर्ट दर्ज कराया था कि प्रार्थी ओएलएक्स ऑनलाइन ऐप में अपने मोबाइल आईफ़ोन 15 की बिक्री हेतु विज्ञापन डाला था। एक अज्ञात युवक मोबाइल फ़ोन खरीदने की बात बोलकर प्रार्थी के आईफ़ोन मोबाइल खो खरीदने पहुंचा। इसी दौरान आरोपी बोला कि उसे अपने पिता कों ये फोन दिखाना है। पीड़ित के हाथ में रखे दूसरे मोबाइल वन प्लस कों भी मांगकर अपने पिता से बात करने कि बात कहकर 5 मिनट में आ रहा हूं कहकर दोनों मोबाइल लेकर फरार हो गया। शिकायत को गंभीरता से लेते हुए पुलिस टीम आरोपी को खोजबीन शुरू की। चोरी किये गए मोबाइल लोकेशन की जांच में आरोपी का लोकेशन मणीपुर इम्फाल में पाया गया। अंबिकापुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी भीम राय 29 वर्ष बक्सर बिहार निवासी को मणीपुर इम्फाल से पकड़ा गया। आरोपी पूछताछ मे कई अन्य मामलो मे अलग अलग जगहों पर जैसे उत्तरप्रदेश, महाराष्ट्र, झारखण्ड, बिहार, छत्तीसगढ़ में घटना करना स्वीकार किया। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से पीड़ित का आईफ़ोन सहित 10 नग आईफ़ोन, 1 नग डीएसएलआर कैमरा और नगद रकम सहित 1200000 बरामद किया गया। मामले मे पुलिस टीम के काफी प्रयास के पश्चात आरोपी की गिरफ़्तारी की गई थी। एसपी ने इस कार्रवाई में शामिल पुलिस टीम कों प्रशस्ति पत्र प्रदान कर प्रोत्साहित किया। साथ ही पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा अधिकारियो/कर्मचारियों की बेहतर कार्यवाही पर नगद ईनाम प्रदान करने आईजी से अनुशंसा की। पुलिस अधीक्षक सरगुजा द्वारा पुलिस अधिकारियो/कर्मचारियों कों भविष्य मे भी बेहतर कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिए गए हैं। एसपी विजय अग्रवाल द्वारा उप निरीक्षक शिशिरकान्त सिंह, उप निरीक्षक अश्वनी दीवान, सहायक उप निरीक्षक अभिषेक पाण्डेय, प्रधान आरक्षक भोजराज पासवान्, आरक्षक मंटु गुप्ता, अनुज जायसवाल, सुशांत यादव कों प्रशस्त्री पत्र प्रदान किया।