राजनांदगांव| जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र राजनांदगांव में 21 अगस्त को सुबह 10.30 से दोपहर 3 बजे तक प्लेसमेंट कैंप लगाया जा रहा है। उप संचालक रोजगार एसव्ही राजौरिया ने बताया कि प्लेसमेंट कैम्प में कवासा ज्वेलर्स प्रायवेट लिमिटेड गुरुकृपा कॉम्प्लेक्स द्वारा सेल्स एक्जीक्यूटिव के 20 पद एवं सेल्स मैनेजर (केवल पुरुष) के 4 पद, टेक्नोटॉस्क बिजनेस साल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड टेड़ेसरा राजनांदगांव द्वारा कस्टमर सपोर्ट एसोसिएट के 300 पद तथा प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन अंजोरा दुर्ग द्वारा स्टेवार्ड के 30 पद, रूम अटेंडेंट के 30 पद एवं मल्टीफंक्शनल ऑफिस एसोसिएट के 40 पद पर भर्ती की जाएगी। प्लेसमेंट कैंप में शामिल होने के लिए इच्छुक आवेदक अपने साथ शैक्षणिक योग्यता के सम्पूर्ण प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, 2 पासपोर्ट फोटो एवं रोजगार पंजीयन कार्ड के साथ निर्धारित तिथि, समय एवं स्थान पर उपस्थित हो सकते हैं।
राजनांदगांव : प्लेसमेंट कैंप 21 अगस्त को
