राजनांदगांव : खेत से लौट रहे किसान का मोबाइल छीन भागा आरोपी

राजनांदगांव| डोंगरगढ़ के अछोली के पास खेत से लौट रहे किसान के मोबाइल को अज्ञात बाइक सवार ने लूट लिया। पुलिस ने बताया कि रविवार शाम करीब 6.30 बजे सनत जेठवा अपने खेत से लौटकर डोंगरगढ़ जा रहे थे। अछोली के पास अज्ञात बाइक सवार पीछे से आया और उनकी जेब में रखे मोबाइल को छीनकर उन्हें धक्का देकर भाग निकला।

Leave a comment