CG : ठेकेदार ने पूर्व सैनिक को टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर दिया…

कोरबा। पूर्व सैनिक और कारगिल युद्ध में शामिल प्रेमचंद पाण्डेय से एनएचएआई के ठेकेदार विनोद जैन ने 3 करोड़ की ठगी कर ली। पाण्डेय को टोल प्लाजा में पार्टनर बनाने के नाम पर घोखा दिया गया। उन्होंने एनएचएआई कार्यालय के सामने अनशन शुरू किया है। पांडे की मांग है कि कार्रवाई करें। सुभाष ब्लॉक से घंटाघर जाने वाले मार्ग पर विप्र वाटिका के नजदीक नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय के सामने प्रेमचंद पाण्डेय ने भ्रष्टाचार के मुद्दे को लेकर अनशन शुरू कर दिया है। आरोप है कि ठेकेदार और अधिकारियों के रवैय्ये से तंग आकर उन्हें यह सब करना पड़ा। पाण्डेय ने बताया कि जशपुर जिले को झारखंड से जोड़ने वाले लोदाम सहित कई राज्यों के टोल प्लाजा में रकम निवेश करने के लिए उन्हें विनोद जैन को 3 करोड़ रुपए नगद व चेक से दिए थे।

इस मामले में पूर्व सैनिक प्रेमचंद ने बताया कि बाद में विनोद जैन ने उसे पार्टनर नहीं बनाया और छल किया। अब न वह उसकी रकम वापस कर रहा है। पुलिस और नेशनल हाईवे अथॉरिटी इस मामले में मौन है। डेढ़ दशक सेना को देने वाले प्रेमचंद पाण्डेय ने बताया कि एनएचएआई के हर टोल प्लाजा में व्यापक मनमानी और भ्रष्टाचार है। कर्मचारियों के शोषण के साथ कई गैर कानूनी काम हो रहे है। इसकी जानकारी एनएचएआई के अधिकारियों को है और वे मौन है। प्रेमचंद के इस मामले में पूर्व गृहमंत्री ननकीराम कंवर ने डिप्टी सीएम विजय शर्मा और नेशनल हाईवे के अधिकारी को पत्र लिखकर ठेकेदार के खिलाफ कार्यवाही करने को कहा है।

Leave a comment