CG : तेज़ रफ्तार ट्रक ने हार्वेस्टर को मारी टक्कर,दो की हालत गंभीर,नौ लोग घायल…

कांकेर । जिले के पखांजूर के बड़गांव थाना अंतर्गत बड़गांव और छिंदपाल के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ।इस भीषण हादसे में नौ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं और दो की हालत नाज़ुक बताई जा रही है। हादसा उस वक्त हुआ जब सड़क किनारे खड़े हार्वेस्टर की मरम्मत चल रही थी, तभी तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी।

बताया जा रहा है कि, सड़क किनारे हार्वेस्टर का पंचर बनाया जा रहा था। कुछ मजदूर वहीं काम में जुटे थे, तभी विपरीत दिशा से रफ्तार में आ रहा ट्रक अचानक अनियंत्रित हो गया और सीधे हार्वेस्टर से जा भिड़ा। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि वहां मौजूद मजदूर और ग्रामीण दूर जा गिरे।

इसी दौरान सड़क से गुजर रहे दो बाइक सवार भी इसकी चपेट में आ गए। इस सड़क हादसे में कुल नौ लोग घायल हुए हैं, जिनमें दो की हालत गंभीर है।घायल ग्रामीणों को तत्काल स्थानीय लोगों ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बड़गांव पहुंचाया गया। यहां सभी का इलाज जारी है। वहीं दो युवकों की हालत नाजुक होने पर डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया है।

Leave a comment