CG : अग्निवीर थल सेना में चयनित अग्निवीरों को निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण…

गरियाबंद । भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर भर्ती के लिए 30 जून 2025 से 10 जुलाई 2025 तक आयोजित लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जिला स्तर पर निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा।

जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि समस्त इच्छुक अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाईल नंबर, एवं अग्निवीर थलसेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र गरियाबंद में 10 अक्टूबर 2025 तक कार्यालय में उपस्थित होकर एवं कार्यालय के दूरभाष क्रमांक 07706-241269 पर अनिवार्यतः दर्ज कराए। ताकि शारीरिक परीक्षा की तैयारी हेतु निःशुल्क प्रशिक्षण प्रदाय किया जा सके।

Leave a comment