बेमेतरा । शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था ;आईटीआईद्ध बेरला में सत्र 2025.26 एवं 2025.27 हेतु प्रवेश प्रक्रिया पूर्ण हो चुकी है। नव प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों के लिए श्नव कौशल पथ दृ नई राहए नया हुनरश् कार्यक्रम के अंतर्गत 18 एवं 19 अगस्त 2025 को दो दिवसीय प्रवेश उत्सव का आयोजन किया जा रहा है।
प्रथम दिवस 18 अगस्त को परिचय सम्मेलन में शिल्पकार प्रशिक्षण योजना की विस्तृत जानकारीए प्रशिक्षणार्थियों से संबंधित नियमए प्रशिक्षु अधिनियमए राष्ट्रीय प्रशिक्षु संवर्धन योजना की जानकारीए परीक्षा की कंप्यूटर आधारित पद्धतिए आईटीआई उत्तीर्ण होने के पश्चात डिप्लोमा पाठ्यक्रम में पार्श्व प्रवेश तथा राज्य के संस्थानों में संचालित योजनाओं जैसे कौशल प्रदाता योजना ;वीटीपीद्धए वामपंथी उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों हेतु योजना ;एलडब्ल्यूईद्धए जन.निजी भागीदारी योजना ;पीपीपीद्ध और संस्थागत प्रबंधन समिति ;आईएमसीद्ध की जानकारी दी जाएगी।
द्वितीय दिवस 19 अगस्त को प्रशिक्षण उपरांत रोजगार एवं संभावनाओं के संबंध में जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी द्वारा परामर्श ;स्लाइड प्रस्तुतिद्धए उद्योग प्रतिनिधियों के व्याख्यानए पूर्व प्रशिक्षणार्थियों की सफलता की कहानियां एवं संवादए तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।