जांजगीर। शिवरीनारायण पुलिस ने इंस्टाग्राम में महिला का अश्लील वीडियो अपलोड करने वाले आरोपी शनिदेव पंकज को गिरफ्तार किया है और उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ ठछै की धारा 308;2द्धए 79 आईटी एक्ट 67 के तहत कार्रवाई की है।
गिरफ्तार किया गया आरोपी शनिदेव पंकजए पामगढ़ के ढाबाडीह का रहने वाला है। पुलिस के मुताबिकए शिवरीनारायण थाना क्षेत्र की महिला ने बताया था किए उसकी अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड किया गया है। अज्ञात आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस जांच में जुटी हुई थी। जांच के दौरान पुलिस ने महिला के अश्लील वीडियो को इंस्टाग्राम में अपलोड करने वाले आरोपी शनिदेव पंकज को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज दिया है।