CG : ग्राम पंचायत गंजेनार में चलाया गया स्टॉप डायरिया कैंपिंग

दंतेवाड़ा, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी अनुसार विभाग द्वारा  वर्षाजनित मौसमी बीमारियों से बचाव हेतु जिले के ग्राम पंचायतों में जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में ग्राम पंचायत गंजेनार में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा स्टॉप डायरिया कैंपिंग के तहत पेयजल परीक्षण, पेयजल स्त्रोतों के समीप स्वच्छता, स्वच्छ पेयजल के सेवन, पर आधारित रैली निकाली गई। उक्त रैली में महिला बाल विकास विभाग की पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका द्वारा डायरिया, के बारे में लोगों को जागरूक किया गया और साथ में ही पानी  का संरक्षण और पानी की परीक्षण के विषय में भी बताया गया।

Leave a comment