जांजगीर चांपा जिले में पुटपुरा और श्रीराम एनर्जी पेट्रोल पंप के बीच ट्रेलर की चपेट में आकर एक बाइक सवार आरक्षी की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि ट्रेलर में कोयला भरा हुआ था। हादसे के बाद ट्रेलर भी थोड़ी जाकर पलट गया। इसके बाद चालक मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश जारी है। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक आरक्षी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
जानकारी के अनुसार, आरक्षी राजकुमार सोनी एसपी कार्यालय में एएसपी अर्चना झा का रीडर था। वह 11 अक्तूबर को अपना काम खत्म कर बिलासपुर अपने परिवार के पास गया था। गुरुवार सुबह वह एसपी कार्यालय जांजगीर एनएच-49 मार्ग से आ रहा था। रास्ते में कोयला से भरा ट्रेलर जा रहा था। ट्रेलर को ओवरेटक करते समय वह उसकी चपेट में आ गया। हादसे में बाइक सवार आरक्षी की मौत हो गई और ट्रेलर भी पलट गया है। ट्रेलर चालक फरार है।
सिटी कोतवाली पुलिस को सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लगाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया जाएगा। ट्रेलर चालक के खिलाफ सिटी कोतवाली में धारा 304ए के तहत कार्रवाई की जायेगी।