धमतरी , एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के तहत आंगनबाड़ी केन्द्र मोंगरागहन, छाती, रूद्री और मुजगहन में कार्यकर्ता एवं सहायिका पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए थे।
परियोजना अधिकारी एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण ने बताया कि प्राप्त आवेदन पत्रों की जांच के आधार पर अनंतिम मूल्यांकन एवं वरीयता सूची जारी कर दी गई है। सूची के संबंध में यदि किसी को आपत्ति हो तो वह आगामी 30 अगस्त तक एकीकृत बाल विकास परियोजना धमतरी ग्रामीण के कार्यालय में दावा-आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
इसी तरह आंगनबाड़ी केन्द्र आमदी में कार्यकर्ता और सहायिका की भर्ती के लिए वरीयता सूची जारी की गई है, जिसके लिए एक सितम्बर तक दावा-आपत्ति आमंत्रित किया गया है।