गरियाबंद । इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक गरियाबंद शाखा में खाता धारक स्व. रोहिणी बाई पटेल ग्राम अमलीपदर निवासी है। उन्होंने प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना में अपना बीमा कराया था। पटेल की अकस्मात मृत्यु होने के उपरांत उनके पुत्र नॉमिनी सदानंद पटेल ने उनकी मृतिका माता के नाम से जमा की गई राशि को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना का क्लेम 08 सितम्बर 2025 को किया गया।
जिस पर संबंधित बैंक शाखा प्रबंधक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए 16 सितम्बर 2025 को क्लेम की 2 लाख रूपये की राशि नॉमिनी को हस्तांतरित कर दिया गया। जिससे नॉमिनी को अपने अन्य खर्चों के लिए समय से राशि मिल गई। इस पर पटेल ने केन्द्र शासन की इस योजना पर आभार व्यक्त किया। इस दौरान इंडिया पोस्ट पेमेंट्स बैंक गरियाबंद शाखा प्रबंधक विवेक सोनी, एग्जीक्यूटिव भूपेंद्र साहू, सौरभ तायडे उपस्थित थे। शाखा प्रबंधक सोनी ने जिले के सभी नागरिकों को अपने नजदीकी डाकघर में जाकर भारत सरकार की इस महत्वपूर्ण बीमा योजना का लाभ लेने की अपील की है। इसमें सालाना मात्र 436 में 2 लाख का जीवन बीमा कवर मिल जाता है।