रायगढ़। जिला में एक ग्रामीण की लाश गांव के तालाब के पास मिली। रात में वह घर से निकला और वापस नहीं लौटा। सुबह पतासाजी करने पर उसकी लाश देखी गई। मामले की सूचना पर पुलिस आगे की जांच में जूट गई है। घटना घर घोड़ा थाना क्षेत्र की है। मिली जानकारी के मुताबिक ग्राम पंचायत बरपाली का रहने वाला विनोद कुमार राठिया 42 साल बुधवार की रात को अपने घर से निकला था। इसके बाद वह रात भर घर नहीं लौटा। सुबह उसके परिजन विनोद कुमार राठिया की तालाश में निकले, तो उन्होंने देखा कि गांव के जोबा तालाब के पास उसकी लाश पड़ी है।
जिसके बाद उसके परिजनों ने मामले की सूचना गांव के सरपंच रामकृष्ण राठिया को दी। जहां थोड़े ही देर में अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी लगी, तो मौके पर काफी संख्या में लोगों की भीड़ इक्ट्ठा हो गई और मामले की सूचना पुलिस को दी गई। ऐसे में पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच शुरू कर दी। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। बताया जा रहा है कि उसके शरीर में कोई चोट के निशान नहीं है और रात में वह शराब पीने के बाद घर नहीं जा सका। हांलाकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद इसकी मौत का खुलासा हो सकेगा। पुलिस मामले में मर्ग कायम कर आगे की जांच कर रही है।