सुकमा, प्रतिवर्ष के अनुसार इस वर्ष सभी राज्य शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन 05 सितंबर 2025 को रायपुर में स्थित राज भवन के दरबार हाल में किया गया है।
इस अवसर पर जिसमें सुकमा जिले के बालक आश्रम झापरा के सहायक शिक्षक अंजू बारसे और माध्यमिक शाला कुड़केल के शिक्षक गंगाधर रानेम को आगामी वर्ष शिक्षक दिवस पर सम्मानित हुए।