CG : विधायक प्रतिनिधि को लात-घूसों और चप्पलों से पीटा, अस्पताल की घटना

गौरेला.पेंड्रा.मरवाही। जिला अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्था को लेकर बात कुछ ऐसी बिगड़ी कि कर्मचारी और विधायक प्रतिनिधि आपस में भिड़ गएण् देर रात जिला अस्पताल के सामने हुई घटना सीसीटीवी में कैद हो गई हैण् बताया जा रहा है कि कोटा विधायक अटल श्रीवास्तव के जिला अस्पताल के प्रतिनिधि सीनू राव के साथ जिला अस्पताल के ही कर्मचारी यादवेंद्र कश्यप और उनके पिता ने मारपीट कीण् सीसीटीवी फुटेज में घटना के दौरान वहां मौजूद स्टाफ दोनों पक्षों को अलग करते हुए नजर आ रहे हैं

मिली जानकारी अनुसार, विधायक प्रतिनिधि और अस्पताल के कर्मचारी के बीच अस्पताल की सुरक्षा और व्यवस्थाओं को लेकर बात चल रही थी. इस दौरान कहा-सुनी देखते-देखते इतनी बढ़ गयी कि दोनों के बीच झड़प होने लगी, जो जल्द मारपीट में तब्दील हो गई.

चश्मदीद बताते हैं कि अस्पताल के कर्मचारी यादवेंद्र कश्यप ने विधायक प्रतिनिधि सीनू राव को पहचाने से इंकार करते हुए इनोवा गाड़ी से उतरते हुए गर्दन पकड़ ली, और फिर गला पकड़ने तक पहुंच गई, जिसके बाद लात-घूंसे चलाने लगे. यादवेंद्र कश्यप के साथ मौजूद उनके पिता भी चप्पल उठाकर विधायक प्रतिनिधि को मारते हुए नजर आ रहे हैं. घटना के बाद कोटा विधायक प्रतिनिधि सीनू राव मामले में लिखित शिकायत की तैयारी कर रहे हैं.

Leave a comment