CG : शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी…

रायगढ़ । जिले में तापमान में करीब 2 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी दर्ज की गई है, लेकिन शीतलहर के चलते ठंड का असर अब भी बना हुआ है। सुबह के समय हल्की ठंड महसूस की जा रही है, जबकि शाम ढलते ही तेज ठंड का प्रभाव बढ़ जाता है। शीतलहर को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है।

मौसम विभाग ने आगामी दिनों में तापमान में और गिरावट के साथ शीतलहर और शीत दिवस की स्थिति बनने की संभावना जताई है।CMHO डॉ. अनिल जगत ने बताया कि शीतलहर का प्रभाव विशेष रूप से बुजुर्गों, बच्चों, गर्भवती महिलाओं और कमजोर प्रतिरोधक क्षमता वाले लोगों पर अधिक पड़ता है।

इसके अलावा हृदय रोग, फेफड़ों की बीमारी, मधुमेह, अस्थमा और अन्य दीर्घकालिक रोगों से ग्रसित व्यक्तियों को विशेष सावधानी बरतने की आवश्यकता है। शीतलहर के दौरान शरीर का तापमान अचानक गिर सकता है, जिससे हाइपोथर्मिया, हाथ-पैरों में सुन्नपन, श्वसन संबंधी बीमारियों में वृद्धि और हृदय रोगियों की समस्याएं बढ़ने की आशंका रहती है। बच्चों में सर्दी-जुकाम और निमोनिया का खतरा भी बढ़ जाता है।

Leave a comment