CG : सूने मकान में हुई चोरी, जेवरों को गलाकर रखा था सोनार…

जांजगीर-चांपा, जिले के सिवनी स्थित आनंद विहार कॉलोनी में हुए बड़े चोरी कांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। चांपा पुलिस ने चोरी के मामले में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिनमें एक खरीदार सोनार भी शामिल है। पुलिस ने आरोपियों को कोरबा जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से पकड़ा है। चोरी के जेवरों को आरोपी सोनार ने गलाकर रखा हुआ था, जिसे पुलिस ने बरामद कर लिया है। घटना 8 नवंबर की है, जब पीड़ित धनीराम देवांगन अपने परिवार के साथ चांपा में भतीजे के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने गए थे। रात करीब 10:30 बजे जब वे घर लौटे, तो मकान का ताला टूटा हुआ था और घर में सामान बिखरा पड़ा था। अलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे। धनीराम ने तत्काल चांपा थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ चोरी की FIR दर्ज कराई। मामले की गंभीरता को देखते हुए चांपा पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। सबसे पहले पुलिस ने आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें कुछ संदिग्ध गतिविधियाँ दिखीं।

तकनीकी विश्लेषण और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से पुलिस कोरबा जिले तक पहुंची। वहां से सत्य प्रकाश महंत और मोहन मिंज को हिरासत में लिया गया। दोनों को थाने लाकर पूछताछ की गई, जहां उन्होंने अपराध स्वीकार कर लिया। पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि उन्होंने यह चोरी अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी। घर की ताला तोड़कर उन्होंने कीमती जेवर और चांदी के बर्तनों को चुरा लिया था। दोनों ने खुलासा किया कि चोरी के जेवरों को उन्होंने कोरबा निवासी सोनार अनिल काले को बेच दिया था। इसके बाद चांपा पुलिस की टीम ने सोनार अनिल काले को भी गिरफ्तार कर लिया। सोनार की दुकान और घर की तलाशी में पुलिस को गलाया हुआ 180 ग्राम चांदी और 7 ग्राम सोना, साथ ही जेवर गलाने के उपकरण मिले। पुलिस ने सभी जब्त कर लिए हैं। सोनार ने स्वीकार किया कि वह चोरी के जेवरों को गलाकर सस्ते दाम में खरीद लेता था और बाद में उन्हें बाजार में बेच देता था। पुलिस को संदेह है कि यह गिरोह पहले भी कई स्थानों पर चोरी कर चुका है।

गिरफ्तार आरोपियों की पहचान इस प्रकार है- सत्य प्रकाश महंत (19 वर्ष), निवासी बुधवार चौक, कोरबा सोनार अनिल काले (44 वर्ष), निवासी रामसागर पारा, कोरबा मोहन मिंज (24 वर्ष), निवासी नेहरू नगर कुआं, कोरबा सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है। पुलिस ने बताया कि इस चोरी में शामिल तीन अन्य आरोपी अब भी फरार हैं, जिनकी तलाश तेज कर दी गई है। पुलिस उनके संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दे रही है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार करने का दावा किया है। इस घटना के बाद आनंद विहार कॉलोनी के लोगों में दहशत का माहौल है। स्थानीय निवासियों ने सुरक्षा बढ़ाने और रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है। पुलिस ने भी लोगों से अपने घरों में CCTV लगाने और सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने की अपील की है। चांपा पुलिस का कहना है कि तकनीकी साक्ष्यों ने इस पूरे मामले के खुलासे में अहम भूमिका निभाई। चोरी किए गए जेवरों को गलाने के बावजूद, पुलिस ने सूक्ष्म फॉरेंसिक और डिजिटल ट्रैकिंग के आधार पर आरोपी तक पहुंचने में सफलता पाई।

Leave a comment