दंतेवाड़ा, जिले के समग्र शिक्षा के अंतर्गत जिले के माध्यमिक स्तर के विद्यार्थियों की कलात्मक प्रतिभा को पहचानने, उसे मंच प्रदान करने और शिक्षा में कला को बढ़ावा देने के उद्देश्य से जिले में कला उत्सव का आयोजन स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिन्दी माध्यम स्कूल दंतेवाड़ा में किया गया। इस अवसर पर जिले की 16 शालाओं से छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेते हुए अपनी विविध कलाओं का मनमोहक प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में संगीत गायन और वादन, नृत्य, नाटक, दृश्य कला द्विआयामी एवं त्रि-आयामी, साथ ही पारंपरिक कहानी वाचन जैसी विधाओं का प्रदर्शन किया गया। मालूम हो कि सभी विद्यालयों में प्रथम स्थान प्राप्त विद्यार्थियों को राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जिले का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिलेगा।
इस दौरान बी.आई.ओ.पी. सीनियर सेकेंडरी स्कूल, किरंदुल के छात्र-छात्राओं ने शानदार प्रदर्शन करते हुए दृश्यकला त्रि-आयामी, एकल और समूह नाटक, एकल और समूह नृत्य, एकल और समूह गायन, एकल और समूह वादन तथा पारंपरिक कहानी वाचन जैसी सभी प्रमुख विधाओं में राज्य स्तर के लिए अपना स्थान बनाया। इस कार्यक्रम में जिला शिक्षा अधिकारी एस. के. अम्बस्ता, जिला मिशन समन्वयक हरिश गौतम और सहायक परियोजना अधिकारी केशव सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।