CG : ग्राम कस में सीसी रोड निर्माण की प्रशासकीय स्वीकृति…

गरियाबंद । विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र विकास योजना के तहत विकासखण्ड गरियाबंद अंतर्गत ग्राम पंचायत कस में गंगाराम घर से बाबूलाल घर तक सीसी रोड निर्माण कार्य हेतु 7 लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति दी गई है। जिले के प्रभारी मंत्री दयाल दास बघेल के अनुशंसा पर कलेक्टर एवं जिला योजना एवं सांख्यिकी अधिकारी ने आदेश जारी किए है।

इस कार्य के लिए तकनीकी स्वीकृति ग्रामीण यांत्रिकी सेवा उपसंभाग, गरियाबंद से प्राप्त हुई है। कार्य के क्रियान्वयन के लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जनपद पंचायत गरियाबंद को एजेंसी बनाया गया है। उनके द्वारा आगामी छह माह की अवधि में पूर्ण किया जाएगा।

  कलेक्टर द्वारा जारी आदेश में स्पष्ट किया गया है कि निर्माण कार्य स्वीकृत प्राक्कलन एवं नक्शे के अनुरूप ही संपन्न कराया जाएगा। धार्मिक स्थलों  पर निर्माण पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा तथा कार्यस्थल पर सूचना पट्टिका लगाना अनिवार्य होगा। 
स्वीकृत राशि दो किस्तों में जारी होगी तथा प्रथम किश्त में प्रदाय राशि के उपयोगिता प्रमाण पत्र तथा पूर्णता प्रमाण पत्र प्राप्त होने के पश्चात ही अंतिम किस्त प्रदाय किया जाएगा। जिला प्रशासन ने निर्देशित किया है कि कार्य समय सीमा में गुणवत्तापूर्ण तरीके से पूरा किया जाए।

Leave a comment