दंतेवाड़ा । छत्तीसगढ़ स्थापना के 25 वर्ष पूर्ण होने पर रजत महोत्सव वर्ष 2025-26 का आयोजन पूरे प्रदेश में बड़े ही उत्साह के साथ किया जा रहा है। यह आयोजन 15 अगस्त 2025 से प्रारंभ होकर 6 फरवरी 2026 तक चलेगा। इसी तारतम्य में स्कूल शिक्षा विभाग, समग्र शिक्षा जिला दंतेवाड़ा के अंतर्गत सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में 28 अगस्त से 7 सितम्बर तक विशेष पखवाड़ा आयोजित किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का संचालन जिला शिक्षा अधिकारी एस.के. अम्बस्त एवं डीएमसी हरीश गौतम के मार्गदर्शन में किया जा रहा है।
पखवाड़े की शुरुआत 28 अगस्त को जिले के समस्त विद्यालयों एवं कार्यालयों में पुस्तक वाचन कार्यक्रम से हुई, जिसमें छात्र-छात्राओं के साथ पालक, समुदाय, शिक्षक एवं कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। 29 अगस्त को स्पीड रीडिंग गतिविधि आयोजित हुई, जिसमें विद्यार्थियों और पालकों ने समझ के साथ तेज गति से पढ़ने की प्रतियोगिता में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। 30 अगस्त को विद्यालय विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें समुदाय, पालक एवं विद्यार्थियों ने सक्रिय योगदान दिया।
31 अगस्त को भूतपूर्व छात्रों के साथ एलुमनी बैठक का आयोजन किया गया। इसके बाद 1 सितम्बर को एनईपी 2020 पर आधारित क्विज प्रतियोगिता ने विद्यार्थियों को नई शिक्षा नीति की गहराई से जानकारी देने का अवसर प्रदान किया। 2 सितम्बर को जिले के विभिन्न विद्यालयों में छत्तीसगढ़ का इतिहास विषय पर निबंध प्रतियोगिता एवं मेरे सपनों का विद्यालय विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। रजत जयंती वर्ष के अवसर पर आयोजित यह विशेष पखवाड़ा 7 सितम्बर तक चलेगा, जिसमें विभिन्न शैक्षिक और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से विद्यार्थियों में रचनात्मकता, ज्ञान और प्रदेश के प्रति गर्व की भावना का संचार किया जा रहा है।