रायपुर । छत्तीसगढ़ राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक ने मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग, भोपाल तथा सखी वन स्टॉप सेंटर, जिला भोपाल का स्थल निरीक्षण किया। डॉ. नायक ने सर्वप्रथम सखी वन स्टॉप सेंटर, भोपाल पहुंचकर केंद्र का निरीक्षण किया।
इस दौरान केंद्र की प्रशासिका सहित समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। निरीक्षण के दौरान विभिन्न जानकारियाँ ली गई तथा शेल्टर होम में रह रही बालिकाओं से भी चर्चा की गई। तत्पश्चात डॉ. किरणमयी नायक ने विजिटिंग बुक में अपने अनुभव दर्ज किए और सभी को शुभकामनाएं प्रेषित की।
इसके बाद डॉ. नायक मध्यप्रदेश राज्य महिला आयोग, भोपाल पहुंचीं, जहां सदस्य सचिव सहित आयोग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों से आयोग से संबंधित विभिन्न विषयों पर विस्तृत चर्चा हुई।