CG : ‘प्रशासन गाँव की ओर 2025’ राष्ट्रव्यापी अभियान: सुशासन सप्ताह हेतु विस्तृत मीडिया योजना जारी

एमसीबी, भारत सरकार के प्रशासनिक सुधार एवं लोक शिकायत विभाग (DARPG) ने सुशासन सप्ताह के अंतर्गत आयोजित होने वाले राष्ट्रव्यापी अभियान ‘प्रशासन गाँव की ओर 2025’ के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश एवं मीडिया योजना जारी की है। यह अभियान 19 से 25 दिसंबर 2025 तक पूरे देश में आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य राज्यों एवं जिलों में जन शिकायत निवारण प्रणाली को सशक्त बनाना और स्तर पर सेवा वितरण में सुधार को प्रदर्शित करना है।

जारी निर्देशों के अनुसार, सभी राज्य, केंद्र शासित प्रदेश तथा जिला प्रशासन प्रिंट मीडिया, टेलीविजन और सोशल मीडिया सहित विभिन्न संचार माध्यमों में व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित करेंगे। जनभागीदारी बढ़ाने और सूचनाओं के समान प्रसार के लिए सोशल मीडिया पोस्टिंग अनिवार्य की गई है। ट्विटर पर #SushasanSaptah2025 #PrashasanGaonKiOre @PMOIndia @DrJitendraSingh @DARPG-GoI @PIB-India  तथा फेसबुक पर @DARPGIndia  टैग के साथ पोस्ट करना आवश्यक होगा।

मीडिया योजना के तहत DARPG द्वारा तीन प्रमुख PIB प्रेस वक्तव्य जारी किए जाएंगे-19 दिसंबर (अभियान शुभारंभ), 22 दिसंबर (मध्य समीक्षा) और 25 दिसंबर (समापन)। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को भी उन्हीं तिथियों पर अपने मीडिया वक्तव्य जारी करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि राष्ट्रीय स्तर पर समन्वित प्रचार सुनिश्चित हो सके।

अभियान अवधि के दौरान DARPG द्वारा साझा किए गए बेहतर शासन-प्रथाओं से जुड़े ट्वीट्स को राज्य सरकारों, केंद्र शासित प्रदेशों और जिला कलेक्टरों द्वारा री-ट्वीट किया जाएगा। जिलों को सप्ताह भर प्रतिदिन कम से कम दो ट्वीट, जबकि प्रत्येक राज्य/केंद्र शासित प्रदेश को तीन ट्वीट जारी करना अनिवार्य होगा। 23 दिसंबर 2025 को जिले स्तर पर सुशासन विषयक कार्यशाला का आयोजन भी अभियान का प्रमुख आकर्षण होगा।
देशव्यापी पहुंच के लिए इस अभियान के कार्यक्रमों का प्रसारण आकाशवाणी और डीडी न्यूज़ पर विशेष रूप से किया जाएगा। प्रेस सूचना ब्यूरो (PIB) इस कार्य में सहयोग प्रदान करेगा। मीडिया योजना के लिए आनंद सौरभ, सहायक संपादक, को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है।
जारी मीडिया योजना यह दर्शाती है कि भारत सरकार सुशासन, पारदर्शिता और नागरिक-केंद्रित प्रशासन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है तथा सुशासन सप्ताह 2025 की उपलब्धियों को पूरे देश में प्रभावी रूप से प्रदर्शित करना चाहती है।

Leave a comment